साल 2018 में इन 7 दिग्गज क्रिकेटरों ने इंटरनेशनल क्रिकेट से लिया संन्यास, देखें पूरी लिस्ट
इस बदलते क्रिकेट के दौर में हर साल नए खिलाड़ी क्रिकेट की दुनियां में कदम रखते हैं और कुछ पुराने दिग्गज मैदान को अलविदा कहते हैं। साल 2018 क्रिकेट प्रेमियों के लिए काफी निराशजनक रहा क्योंकि इस साल कुछ बेजोड़
इस बदलते क्रिकेट के दौर में हर साल नए खिलाड़ी क्रिकेट की दुनियां में कदम रखते हैं और कुछ पुराने दिग्गज मैदान को अलविदा कहते हैं। साल 2018 क्रिकेट प्रेमियों के लिए काफी निराशजनक रहा क्योंकि इस साल कुछ बेजोड़ क्रिकेट सितारों ने इंटरनेशनल क्रिकेट से दूरी बना ली।
एबी डी विलियर्स
Also Read
साल 2018 में विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में किया कमाल, रैंकिंग में रहे नंबर 1 पर
अपने बेखौफ बल्लेबाजी से पूरी दुनियां को रोमांचित करने वाले साउथ अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज एबी डीविलियर्स ने क्रिकेट मैदान से अचानक दूरी बना कर सभी को हैरान कर दिया। उनका क्रिकेट करियर लगभग 14 सालों तक चला और उन्होंने 34 की उम्र में इस खेल को अलविदा कहा। 'मिस्टर 360°' के नाम से मशहूर इस बल्लेबाज ने 114 टेस्ट, 228 वनडे तथा 78 टी20 मैचों में साउथ अफ्रीका के बल्लेबाजी में अगुवाई की हैं। इनके नाम वनडे मैचों में सबसे तेज अर्धशतक(16 गेंद) तथा 31 गेंदों में शतक में सबसे तेज शतक ठोकने का वर्ल्ड रिकॉर्ड हैं।
एलिस्टर कुक