रोहित शर्मा ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे में 159 रन की पारी से बनाए 4 वर्ल्ड रिकॉर्ड, देखें पूरी लिस्ट
19 दिसंबर,नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम ने बुधवार को विशाखापत्तनम में खेले गए दूसरे वनडे मैच में वेस्टइंडीज को 107 रनों से हरा दिया। इसके साथ ही भारत ने तीन वनडे मैचों की सीरीज 1-1 की बराबरी कर ली है।
19 दिसंबर,नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम ने बुधवार को विशाखापत्तनम में खेले गए दूसरे वनडे मैच में वेस्टइंडीज को 107 रनों से हरा दिया। इसके साथ ही भारत ने तीन वनडे मैचों की सीरीज 1-1 की बराबरी कर ली है।
मैन ऑफ द मैच रहे रोहित शर्मा ने इस मुकाबले में अपने वनडे करियर का 28वां शतक जड़ा औऱ 138 गेंदों में 17 चौकों और 5 छक्कों की मदद से 159 रन की रिकॉर्डतोड़ पारी खेली। इस पारी के साथ उन्होंने कई खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए, आइए जानते हैं।
Trending
ऐसा करने वाले पहले ओपनर
रोहित एक साल में 10 इंटरनेशनल शतक मारने वाले दुनिया के पहले ओपनिंग बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने 2019 में ओपनिंग करते हुए वनडे क्रिकेट में 7 शतक और टेस्ट में 3 शतक जड़े हैं। इससे पहले सचिन तेंदुलकर ने 1998, ग्रीम स्मिथ ने 2005 और डेविड वॉर्नर ने 2016 में डेविड वॉर्नर ने एक साल में बतौर ओपनर 9 इंटरनेशनल शतक जड़े थे।
7 अलग-अलग देशों के खिलाफ शतक
रोहित एक साल में 7 अलग-अलग देशों के खिलाफ इंटरनेशनल शतक मारने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बन गए हैं।
एक देश के खिलाफ तीन 150+ स्कोर
वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में एक टीम के खिलाफ तीन बार 150 या उससे ज्यादा रन बनाने वाले रोहित दुनिया के पहले क्रिकेटर बन गए हैं।
1 साल में सबसे ज्यादा छक्के
रोहित शर्मा ने एक साल में सबसे ज्यादा इंटरनेशनल छक्के मारने का अपना ही वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ दिया। रोहित अब तक इस साल में टेस्ट (20),वनडे (22) और टी-20 इंटरनेशनल (35) को मिलाकर कुल मिलाकर 77 इंटरनेशनल छक्के मार चुके हैं। इससे पहले उन्होंने 2018 में 74 इंटरनेशनल शतक मारे थे।
Rohit Sharma today:
— Sampath Bandarupalli (@SampathStats) December 18, 2019
- 1st opener with 10 International centuries in a year
- 1st player with INTL 100s vs 7 opponents in a year
- 1st player with 3 150+ ODI scores vs an opponent (3 vs WI)
- Most INTL sixes in a year (77* sixes)
- Most INTL sixes in India (190* sixes)#INDvWI