एशिया कप टीम इंडिया के खिलाड़ियों के लिए लंबी उम्र लाया है, प्लेइंग XI का खास रिकॉर्ड (Image Source: Twitter)
Asia Cup History: भारत ने रोथमैन एशिया कप में अपना पहला मैच 8 अप्रैल 1984 को शारजाह में श्रीलंका के विरुद्ध खेला था। जब मैच में 170 गेंद बची थीं तो 10 विकेट से जीत गए थे। इस मैच की भारत की प्लेइंग इलेवन की एक बड़ी खास बात है। क्या?
भारत की इस प्लेइंग इलेवन में सुरिंदर खन्ना, गुलाम पारकर, दिलीप वेंगसरकर, सुनील गावस्कर (कप्तान), संदीप पाटिल, रवि शास्त्री, कीर्ति आजाद, रोजर बिन्नी, मदन लाल, मनोज प्रभाकर और चेतन शर्मा थे। ये सभी खिलाड़ी आज भी हमारे बीच हैं और ये प्लेइंग इलेवन भारत की, सबसे लंबे समय तक जीवित एशिया कप टीम है। 30 अगस्त 2025 तक, यह पूरी टीम 41 साल और 144 दिन जीवित रह चुकी है और हम सभी खिलाड़ियों की लंबी उम्र की कामना करते हैं।
टीम के, ख़ास तौर पर एशिया कप टीम के उम्र से जुड़े कुछ रोचक रिकॉर्ड और फैक्ट :