हर आईपीएल सीजन में ये चर्चा तो होती है कि किस-किस देश से कितने खिलाड़ी खेल रहे हैं पर खिलाड़ियों की इंटरनेशनल टीम के बारे में इससे ज्यादा कुछ जानने की कोई कोशिश नहीं होती। विश्वास कीजिए आईपीएल में एक खिलाड़ी ऐसा भी खेला है जो 3 टीम के लिए टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट खेल चुका है। कौन हैं ये? इस सवाल का जवाब है- ल्यूक रोंची (Luke Ronchi)।
वे वास्तव में क्रिकेट के अकेले ऐसे खिलाड़ी हैं, जो 3 टीम के लिए टी20 इंटरनेशनल खेले। इनमें से दो तो हैं ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड तथा तीसरी टीम है वर्ल्ड इलेवन। वे वर्ल्ड इलेवन के लिए वेस्टइंडीज के विरुद्ध टी20 इंटरनेशनल खेले और संयोग से यही उनका आखिरी टी20 मैच था। मजे की बात ये कि अपना पहला और आख़िरी टी20 इंटरनेशनल वेस्टइंडीज के विरुद्ध खेले पर अलग-अलग टीम की तरफ से।
उनके आईपीएल सफर की बात करें तो शुरुआती दो सीज़न में मुंबई इंडियंस का हिस्सा रहे। क्या आईपीएल में कोई ऐसा खिलाड़ी खेला है जो उनके इस 3 टीम के लिए इंटरनेशनल मैच खेलने के रिकॉर्ड को चुनौती दे? इस संदर्भ में एक बड़ा हैरान करने वाला नाम सामने आता है। राहुल द्रविड़ भी इस लिस्ट के दावेदार हैं क्योंकि वे भारत के अतिरिक्त स्कॉटलैंड, एशिया इलेवन और वर्ल्ड इलेवन के लिए खेले लेकिन अपना एकमात्र टी20 इंटरनेशनल भारत के लिए खेले। इसलिए रोंची की बराबरी पर कोई नहीं।