Advertisement

इकलौता IPL क्रिकेटर जो 3 टीम के T20 इंटरनेशनल क्रिकेट खेल चुका है

हर आईपीएल सीजन में ये चर्चा तो होती है कि किस-किस देश से कितने खिलाड़ी खेल रहे हैं पर खिलाड़ियों की इंटरनेशनल टीम के बारे में इससे ज्यादा कुछ जानने की कोई कोशिश नहीं होती। विश्वास कीजिए आईपीएल में एक...

Advertisement
इकलौता IPL क्रिकेटर जो 3 टीम के T20 इंटरनेशनल क्रिकेट खेल चुका है
इकलौता IPL क्रिकेटर जो 3 टीम के T20 इंटरनेशनल क्रिकेट खेल चुका है (Image Source: AFP)
Charanpal Singh Sobti
By Charanpal Singh Sobti
Apr 08, 2025 • 12:32 PM

हर आईपीएल सीजन में ये चर्चा तो होती है कि किस-किस देश से कितने खिलाड़ी खेल रहे हैं पर खिलाड़ियों की इंटरनेशनल टीम के बारे में इससे ज्यादा कुछ जानने की कोई कोशिश नहीं होती। विश्वास कीजिए आईपीएल में एक खिलाड़ी ऐसा भी खेला है जो 3 टीम के लिए टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट खेल चुका है। कौन हैं ये? इस सवाल का जवाब है- ल्यूक रोंची (Luke Ronchi)

Charanpal Singh Sobti
By Charanpal Singh Sobti
April 08, 2025 • 12:32 PM

वे वास्तव में क्रिकेट के अकेले ऐसे खिलाड़ी हैं, जो 3 टीम के लिए टी20 इंटरनेशनल खेले। इनमें से दो तो हैं ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड तथा तीसरी टीम है वर्ल्ड इलेवन। वे वर्ल्ड इलेवन के लिए वेस्टइंडीज के विरुद्ध टी20 इंटरनेशनल खेले और संयोग से यही उनका आखिरी टी20 मैच था। मजे की बात ये कि अपना पहला और आख़िरी टी20 इंटरनेशनल वेस्टइंडीज के विरुद्ध खेले पर अलग-अलग टीम की तरफ से। 

Also Read

उनके आईपीएल सफर की बात करें तो शुरुआती दो सीज़न में मुंबई इंडियंस का हिस्सा रहे। क्या आईपीएल में कोई ऐसा खिलाड़ी खेला है जो उनके इस 3 टीम के लिए इंटरनेशनल मैच खेलने के रिकॉर्ड को चुनौती दे? इस संदर्भ में एक बड़ा हैरान करने वाला नाम सामने आता है। राहुल द्रविड़ भी इस लिस्ट के दावेदार हैं क्योंकि वे भारत के अतिरिक्त स्कॉटलैंड, एशिया इलेवन और वर्ल्ड इलेवन के लिए खेले लेकिन अपना एकमात्र टी20 इंटरनेशनल भारत के लिए खेले। इसलिए रोंची की बराबरी पर कोई नहीं। 

ल्यूक रोंची का जन्म तो न्यूजीलैंड में हुआ पर परवरिश ऑस्ट्रेलिया में और इसी से इंटरनेशनल क्रिकेट खेलना शुरू किया ऑस्ट्रेलिया के लिए 2008 में- पहले टी20 इंटरनेशनल और कुछ ही दिन बाद वनडे इंटरनेशनल खेले। असल में वेस्टइंडीज टूर पर जब नियमित विकेटकीपर ब्रैड हैडिन को चोट लगी तो उनकी जगह खेले थे। विकेटकीपिंग शानदार और सेंट किट्स में आखिरी वनडे में तो 22 गेंद पर 50 बना दिया था। इसके बाद मौके कम हो गए पर घरेलू क्रिकेट खेलते रहे। इस बीच, विकेटकीपिंग के मुकाबले पर टिम पेन और मैथ्यू वेड भी शामिल हो गए तो रोंची के लिए खेलना और मुश्किल हो गया। आखिरकार जब लगा कि ऑस्ट्रेलिया की टीम में जगह नहीं मिलने वाली तो 2011-12 सीजन के आखिर में, उन्होंने न्यूजीलैंड में अपनी किस्मत आजमाने का फैसला किया। 

जब एक बार न्यूजीलैंड के लिए खेलने के लिए क्वालीफाई कर लिया तो 2013 में टीम में आ गए और इंग्लैंड के विरुद्ध वनडे खेले। तब लगभग 20 साल में (केपलर वेसल्स के रिकॉर्ड के बाद), दो आईसीसी फुल-मेंबर देश के लिए खेलने वाले पहले क्रिकेटर बने थे। वाइट बॉल क्रिकेट के बाद 2015 टेस्ट टीम में भी आ गए। 2016 में भारत में 3 टेस्ट खेले (कानपुर में 80 रन), टी20 वर्ल्ड कप और चैंपियंस ट्रॉफी में खेले। प्रोफाइल में इस रिकॉर्ड के साथ रिटायर हुए। 

आईपीएल के पहले ही ऑक्शन में मुंबई इंडियंस ने चुन लिया था और 2008 एवं 2009 सीजन में कुल 5 मैच खेले (रिकॉर्ड 6.80 औसत से 34 रन, 4 कैच)। स्पष्ट है कि ये कोई याद रखने वाला रिकॉर्ड नहीं है और इसीलिए आईपीएल करियर यहीं खत्म हो गया। 

उनके करियर की तीसरी इंटरनेशनल टीम के जिक्र के बिना ये संदर्भ अधूरा रह जाएगा। हाल के सालों में 'फंड रेजिंग मैच' का आयोजन नहीं किया जाता क्योंकि क्रिकेट में खुद स्पांसरशिप से इतना पैसा आ चुका है कि और किसी बाहरी मदद  की कोई जरूरत ही नहीं। इसीलिए आईसीसी वर्ल्ड इलेवन जैसी टीम बनती ही नहीं। ऐसी आख़िरी टीम, औपचारिक तौर पर 2018 में तब बनी थी जब लॉर्ड्स में एक टी20 फंड-रेजर में वेस्टइंडीज के विरुद्ध खेलने का फैसला हुआ। वर्ल्ड इलेवन  के कप्तान थे इयोन मोर्गन। पैसा इकट्ठा किया कैरेबियन के उन दो स्टेडियम की मरम्मत और उन्हें खेलने योग्य बनाने के लिए जिन्हें 2017 में उस रीजन में आए इरमा और मारिया तूफान से बड़ा नुक्सान हुआ था।  तूफान ने कैरिबियन के कई हिस्सों को तबाह कर दिया था। इस मैच के लिए वर्ल्ड इलेवन में ल्यूक रांची भी थे और 0 पर आउट हुए। आईसीसी ने इस मैच को ऑफिशियल टी20 इंटरनेशनल का दर्जा दिया था।
 
Luke Ronchi - Onlye IPL Cricketer To Play T20I for 3 Teams

Advertisement

Advertisement