IND vs WI: इन 5 बल्लेबाजों ने भारत-वेस्टइंडीज वनडे सीरीज में बनाए सबसे ज्यादा रन
वेस्टइंडीज के खिलाफ हुई पांच वनडे मैचों की सीरीज पर टीम इंडिया ने 3-1 की बढ़त से कब्जा कर लिया। सीरीज का दूसरा वनडे टाई रहा था। इस सीरीज में बल्लेबाजों के बल्ले से खूब रन निकले, आइए जानते हैं
वेस्टइंडीज के खिलाफ हुई पांच वनडे मैचों की सीरीज पर टीम इंडिया ने 3-1 की बढ़त से कब्जा कर लिया। सीरीज का दूसरा वनडे टाई रहा था। इस सीरीज में बल्लेबाजों के बल्ले से खूब रन निकले, आइए जानते हैं भारत-वेस्टइंडीज की इस सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 5 खिलाड़ी।
विराट कोहली
Trending
मैन ऑफ द सीरीज चुने गए भारतीय कप्तान विराट कोहली ने इस सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाए। कोहली ने 5 मैचों की 5 पारियों में 151.00 की औसत से कुल 453 रन बनायें हैं। इस दौरान उन्होंने 3 शतक लगाए। ये हैं टीम इंडिया के क्रिकेटर्स की खूबसूरत वाइफ्स,देखें PICS
रोहित शर्मा
भारत के विस्फोटक ओपनर रोहित शर्मा ने 5 मैचों की 5 पारियों में कुल 389 रन बनाये। इस दैरान उनका औसत 129 .66 का रहा और उन्होंने 2 शतक और एक अर्धशतक जड़े।
शिमरोन हेटमेयर
वेस्टइंडीज के बल्लेबाज शिमरोन हटम्येर ने भारत के खिलाफ 5 मैचों की 5 पारियों में 1 शतक और एक अर्धशतक की मदद से कुल 259 रन बनाए। इस दौरान उनका बल्लेबाजी औसत 51.80 रहा।
शाई होप
वेस्टइंडीज के बल्लेबाज साई हॉप ने 5 मैचों की 5 पारियों में 62.50 की बेहतरीन औसत से कुल 250 रन बनाएं हैं। इस दौरान उन्होंने 1 शतक तथा 1 अर्धशतक जमाया ।
अंबाती रायुडू
भारत के मिडल ऑर्डर बल्लेबाज रायुडू ने 5 मैचों की 4 पारियों में 72.33 की औसत से कुल 217 रन बनायें है जिसमें उन्होंने एक शतक तथा एक अर्धशतक जमाया ।