ब्रिटेन से आई एक नई खबर के अनुसार, पाकिस्तान के बल्लेबाज हैदर अली, जिनके नाम 2 वनडे और 35 टी20 इंटरनेशनल खेलने का रिकॉर्ड है, पर एक आपराधिक केस में ग्रेटर मैनचेस्टर पुलिस (जीएमपी) जांच कर रही है। एक लड़की ने आरोप लगाया है कि हैदर उसे परेशान कर रहे हैं- इसे पुलिस ने 'सेक्स ऑफेंस' का नाम दिया।
ये मामला पाकिस्तान शाहीन के हालिया ब्रिटेन टूर के दिनों का है। जब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को इस जांच की खबर मिली तो खुद ही कार्रवाई करते हुए, हैदर को अगले फैसले तक सस्पेंड कर दिया। जांच का जो नतीजा आएगा, उसी हिसाब से आगे एक्शन लेंगे। हैदर अली को पुलिस ने गिरफ्तार किया था पर तीन दिन बाद रिहा कर दिया। खबरों के अनुसार अभी तो मैनचेस्टर पुलिस ने अपनी शुरुआती जांच में हैदर को क्लीन चिट दे दी है लेकिन कुछ और दिन ब्रिटेन में ही रुकने के लिए कहा है।
वैसे ऐसा पहली बार नहीं हुआ जब कोई पाकिस्तानी क्रिकेटर या टीम से जुड़ा कोई व्यक्ति ब्रिटेन में किसी सेक्स केस में फंसा हो। 2013 में, पाकिस्तानी टीम के मालिशिया, मलंग अली को भी, ऐसी ही सेक्स के लिए तंग करने की शिकायत के बाद, आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के बीच से वापस भेज दिया था। लंदन के जिस होटल में टीम ठहरी थी, वहां की एक महिला स्टाफ ने उन पर सेक्स के लिए तंग करने का आरोप लगाया था। टीम मैनेजमेंट ने खुद ही जांच की तो पता चला कि मलंग के विरुद्ध शिकायत में दम है। संयोग से, ये वही मलंग अली हैं जिन पर पांच साल पहले, मलेशिया में आईसीसी यूथ वर्ल्ड कप के दौरान, एक खिलाड़ी के कमरे से नकदी और कीमती सामान चुराने का आरोप लगा था।