Ravichandran Ashwin - Interesting Facts, Trivia, And Records (Image Source: Google)
भारत के स्टार ऑफ स्पिनर आर अश्विन 17 सितंबर को अपना जन्मदिन मनाते हैं। उन्होंने भारत के लिए क्रिकेट के तीनों ही फॉर्मेट में बेहतरीन प्रदर्शन किया है और खासकर टेस्ट क्रिकेट में उनके आंकड़े को देखकर यह कहना गलत नहीं होगा कि मुरलीधरन, शेन वॉर्न और कुंबले के बाद अश्विन क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट में दिग्गजों की गिनती में आते हैं।
एक नजर आर अश्विन के करियर रिकॉर्ड, रोचक तथ्य व अन्य दिलचस्प जानकारी पर-
1) रविचंद्रन अश्विन का जन्म साल 1986 में तमिलनाडु में हुआ है। उन्होंने पदमा सेशादरी बाल भवन और सेंट बेड्स एंग्लो इंडियन हायर सेकेंडरी स्कूल से अपनी पढ़ाई पूरी की है। सेंट बेडे में उन्होंने कोच सीके विजय और चंद्र की निगरानी में अपने क्रिकेट के गुर बढ़ाया। उनके बास आईटी में बीटेक की डिग्री भी है।