Advertisement

INDvWI: रोहित शर्मा ने 28वां शतक जड़कर रचा इतिहास, बने 1-2 नहीं बल्कि 6 महारिकॉर्ड

18 दिसंबर,नई दिल्ली। भारत ने बुधवार को विशाखापत्तनम में खेले गए दूसरे वनडे में वेस्टइंडीज को 107 रनों से हरा दिया। इसी के साथ भारत ने तीनों मैचों की सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली है। भारत ने पहले बल्लेबाजी

Advertisement
Rohit Sharma
Rohit Sharma (IANS)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Dec 18, 2019 • 09:52 PM

18 दिसंबर,नई दिल्ली। भारत ने बुधवार को विशाखापत्तनम में खेले गए दूसरे वनडे में वेस्टइंडीज को 107 रनों से हरा दिया। इसी के साथ भारत ने तीनों मैचों की सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली है। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 387 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। विंडीज टीम 43.3 ओवरों में 280 रनों पर सिमट गई।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
December 18, 2019 • 09:52 PM

मैन ऑफ द मैच रहे रोहित शर्मा ने इस मुकाबले में 138 गेंदों में 17 चौकों औऱ 5 छक्कों की मदद से 159 रन की पारी खेली। ये उनके वनडे करियर का 28वां शतक है। इसके साथ ही उन्होंने 6 खास रिकॉर्ड अपने नाम किए, आइए डालते हैं एक नजर।

Trending

सबसे ज्यादा छक्के

रोहित शर्मा एक साल में सबसे ज्यादा इंटरनेशनल छक्के मारने का अपना ही वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ दिया है। रोहित 2019 में तीनों फॉर्मेट को मिलाकर कुल 77 छक्के मार चुके हैं। इससे पहले उन्होंने 2018 में इंटरनेशनल क्रिकेट में 74 छक्के मारे थे।


जयसूर्या की बराबरी

रोहित वनडे में सबसे ज्यादा शतक मारने के मामले में श्रीलंका के सनथ जयसूर्या (28) के साथ संयुक्त रूप से चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं। अब इस लिस्ट में सचिन तेंदुलकर (49), विराट कोहली (43) और रिकी पोटिंग (30) ही इस लिस्ट में उनसे आगे हैं।


ऐसा करने वाले पहले क्रिकेटर

एक साल में 10 इंटरनेशनल शतक जड़ने वाले रोहित दुनिया के पहले क्रिकेटर बन गए हैं। रोहित ने इस साल वनडे में 7 और टेस्ट में 3 शतक जड़े हैं। 


गांगुली-वॉर्नर की बराबरी

एक साल में सबसे ज्यादा वनजे शतक जड़ने के मामले में रोहित संयुक्त रूप से पहले नंबर पर पहुंच गए हैं।  


7 देशों के खिलाफ शतक

रोहित एक साल में 7 अलग-अलग देशों के खिलाफ 7 इंटरनेशनल शतक मारने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। 


वेस्टइंडीज के खिलाफ खास कारनामा

एक विरोधी टीम के खिलाफ वनडे में तीन बार 150 से ज्यादा का स्कोर बनाने वाले रोहित दुनिया के पहले बल्लेबाज हैं। 

Advertisement

Advertisement