Sachin Tendulkar vs Joe Root Stats After 158 Test Matches: भारत के खिलाफ खेली गई पांच टेस्ट मैच की एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी में इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट का प्रदर्शन शानदार रहा। सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में वह दूसरे नंबर पर रहे। रूट के बल्ले से 9 पारियों मे 67.12 की औसत से 537 रन आए, जिसमें उन्होंने तीन शतक और एक अर्धशतक जड़ा।
सीरीज के दौरान रूट टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में रिकी पोंटिंग, जैक कैलिस और राहुल द्रविड़ जैसे दिग्गजों को पछाड़कर दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। इस फॉर्मेट में रन के मामले में उनसे आगे अब सिर्फ पूर्व भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर हैं, जिनके नाम 200 टेस्ट की 329 पारियों मे 53.78 की औसत से 15921 रन दर्ज हैं। रूट अभी रनों के मामले में तेंदुलकर से 2378 रन पीछे हैं।
रूट ने अभी तक 158 टेस्ट मैच खेले हैं। तो आइए जानते हैं 158 टेस्ट मैच के बाद तेंदुलकर के आंकड़े कैसे थे और क्या रूट उनके आगे हैं।