तो कोहली बनेंगे क्रिकेट के दूसरे भगवान
हाल में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खत्म हुए सीरीज में भारतीय टीम ने अफ्रीकन पर 3 – 0 से सीरीज जीतकर तहलका मचा दिया। चौथे और अंतिम टेस्ट मैच में भारत ने 337 रन से अफ्रीका को हराकर रनों के
हाल में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खत्म हुए सीरीज में भारतीय टीम ने अफ्रीकन पर 3 – 0 से सीरीज जीतकर तहलका मचा दिया। चौथे और अंतिम टेस्ट मैच में भारत ने 337 रन से अफ्रीका को हराकर रनों के हिसाब से सबसे बड़ी जीत दर्ज करने का रिकॉर्ड भी बनाया।
भारत के टेस्ट टीम के कप्तान कोहली के लिए अफ्रीका पर किला फतह करने बाद दोहरी खुशी लेकर आई जब विराट ने अपने केवल 41 टेस्ट मैच में भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड को तोड़ दिया। जी हां, ये सच है कोहली ने सचिन तेंदुलकर के 41 टेस्ट मैचों में बनाए गए रनों के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है।
Trending
तो वहीं कोहली ने तेंदुलकर को पछाड़ दिया है। कोहली के पहले 41 टेस्ट मैचों के परफॉर्मेंस पर बात करी जाए तो कोहली ने 72 पारियों में 2994 रन बना लिए हैं। 3000 रनों के आंकड़े से सिर्फ 6 रन पीछे है जिससे रनों के मामले में तो कोहली सचिन से आगे निकल आए हैं तो वहीं शतक जमाने में भी कोहली आगे हैं। कोहली ने अबकर 11 शतक जमा चुके हैं जिसमें उनका सर्वाधिक स्कोर 169 रनों का रहा है।
विराट कोहली हाफ सेंचुरी के मामले में सचिन से पीछे हैं कोहली ने अबतक 12 हाफ सेंचुरी जाए हैं। कोहली के औसत की बात करी जाए तो कोहली का औसत 50 से कम है। यानि औसत, पारी और हाफ सेंचुरी के मामले में कोहली क्रिकेट के इस भगवान से कहीं पीछे हैं।
चाहे जो भी हो हमें इस बात को नहीं भूलना चाहिए कि सचिन के शुरुआती दिनों में क्रिकेट वर्ल्ड में एक से एक बेहतरीन गेंदबाज थे। उन गेंदबाजों के सामने सचिन ने अकेले दम पर भारत के लिए मैच बचाया था.
कोहली दनादव रन बना रहे हैं और खासकर कप्तान के तौर पर अपनी परफॉर्मंस भी दर्ज करा रहे हैं। अब देखना ये होगा क्या कोहली अपने परफॉर्मेंस को आगे भी बनाए रखेगें। विराट कोहली इस समय अपने बेहतरीन समय में हैं और अभी कोहली कोवल 27 साल के हैं। वैसे सचिन के टेस्ट रिकॉर्ड को तोड़ना मुश्किल ही नहीं नामूमकिन है लेकिन सभी जानते हैं क्रिकेट “अनिश्चिताओं” का खेल है । क्रिकेट में कब कौन सा रिकॉर्ड बन जाए कहना मुश्किल है।
विशाल भगत