Advertisement
Advertisement
Advertisement

तो कोहली बनेंगे क्रिकेट के दूसरे भगवान

हाल में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खत्म हुए सीरीज में भारतीय टीम ने अफ्रीकन पर 3 – 0 से सीरीज जीतकर तहलका मचा दिया। चौथे और अंतिम टेस्ट मैच में भारत ने 337 रन से अफ्रीका को हराकर रनों के

Advertisement
तो कोहली बनेंगे क्रिकेट के दूसरे भगवान
तो कोहली बनेंगे क्रिकेट के दूसरे भगवान ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Dec 09, 2015 • 03:34 PM

हाल में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खत्म हुए सीरीज में भारतीय टीम ने अफ्रीकन पर 3 – 0 से सीरीज जीतकर तहलका मचा दिया। चौथे और अंतिम टेस्ट मैच में भारत ने 337 रन से अफ्रीका को हराकर रनों के हिसाब से सबसे बड़ी जीत दर्ज करने का रिकॉर्ड भी बनाया।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
December 09, 2015 • 03:34 PM

भारत के टेस्ट टीम के कप्तान कोहली के लिए अफ्रीका पर किला फतह करने बाद दोहरी खुशी लेकर आई जब विराट ने अपने केवल 41 टेस्ट मैच में भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड को तोड़ दिया। जी हां, ये सच है कोहली ने सचिन तेंदुलकर के 41 टेस्ट मैचों में बनाए गए रनों के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है।

Trending

सचिन तेंदुलकर के पहले 41 टेस्ट मैचों की बात की जाए तो सचिन ने 41 टेस्ट मैच की 60 पारियों में 2911 रन बनाए थे जिसमें उन्होंने 10 शतक औऱ 14 हाफ सेंचुरी जमाए थे। उस दौरान सचिन तेंदुलकर का बल्लेबाजी औसत 50 से ज्यादा  रहा था।

तो वहीं कोहली ने तेंदुलकर को पछाड़ दिया है। कोहली के पहले 41 टेस्ट मैचों के परफॉर्मेंस पर बात करी जाए तो कोहली ने 72 पारियों में 2994 रन बना लिए हैं। 3000 रनों के आंकड़े से सिर्फ 6 रन पीछे है जिससे रनों के मामले में तो कोहली सचिन से आगे निकल आए हैं तो वहीं शतक जमाने में भी कोहली आगे हैं। कोहली ने अबकर 11 शतक जमा चुके हैं जिसमें उनका सर्वाधिक स्कोर 169 रनों का रहा है।

विराट कोहली हाफ सेंचुरी के मामले में सचिन से पीछे हैं कोहली ने अबतक 12 हाफ सेंचुरी जाए हैं। कोहली के औसत की बात करी जाए तो कोहली का औसत 50 से कम है। यानि औसत, पारी और हाफ सेंचुरी के मामले में कोहली क्रिकेट के इस भगवान से कहीं पीछे हैं।

चाहे जो भी हो हमें इस बात को नहीं भूलना चाहिए कि सचिन के शुरुआती दिनों में क्रिकेट वर्ल्ड में एक से एक बेहतरीन गेंदबाज थे। उन गेंदबाजों के सामने सचिन ने अकेले दम पर भारत के लिए मैच बचाया था.

इतना ही नहीं कोहली ने पहले 20 टेस्ट मैचों के आंकड़े में भी सचिन को पीछे छोड़ दिया था। पहले 20 टेस्ट मैच खेलकर सचिन ने 31 पारियों में कुल 1085 रन बनाए थे जिसमें 4 शतक और 4 अर्धशतक शामिल था तो वहीं बल्लेबाजी औसत 37.41 था। कोहली के शुरुआती 20 टेस्ट मैचों पर नजर डाले तो कोहली ने 33 पारियों में कुल 1235 रन बना लिए थे जिसमें कोहली ने 4 शतक और 7 अर्धशतक जमाए थे। उस दौरान उनका बल्लेबाजी औसत 41.16 था।

कोहली दनादव रन बना रहे हैं और खासकर कप्तान के तौर पर अपनी परफॉर्मंस भी दर्ज करा रहे हैं। अब देखना ये होगा क्या कोहली अपने परफॉर्मेंस को आगे भी बनाए रखेगें। विराट कोहली इस समय अपने बेहतरीन समय में हैं और अभी कोहली कोवल 27 साल के हैं। वैसे सचिन के टेस्ट रिकॉर्ड को तोड़ना मुश्किल ही नहीं नामूमकिन है लेकिन सभी जानते हैं क्रिकेट “अनिश्चिताओं” का खेल है । क्रिकेट में कब कौन सा रिकॉर्ड बन जाए कहना मुश्किल है।

विशाल भगत

Advertisement

TAGS
Advertisement