Advertisement

टी20 वर्ल्ड कप में श्रीलंका का अब तक का सफर, 64.28% मुकाबले में मिली है जीत

क्रिकेट इतिहास में टी-20 वर्ल्ड कप अब तक केवल 6 बार ही खेला गया है। श्रीलंका क्रिकेट टीम ने लगभग हर बार टी-20 वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन किया है। आंकड़े, टी-20 वर्ल्ड कप में श्रीलंका के दबदबे की गवाही

Advertisement
Sri Lanka Cricket Team Performance In T20 World Cup
Sri Lanka Cricket Team Performance In T20 World Cup (Image Source: Google)
Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
Jun 08, 2021 • 08:14 AM

टी20 वर्ल्ड कप 2014 

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
June 08, 2021 • 08:14 AM

बांग्लादेश के शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबले में श्रीलंका ने भारत को छह विकेट से हराकर करिश्मा कर दिया था। टी20 वर्ल्ड कप 2014 में श्रीलंका टीम दिनेश चंडीमल की कप्तानी में उतरी थी लेकिन वह चोटिल होकर बाहर हो गए थे। चंडीमल के चोटिल होने के बाद जयवर्धने और संगाकारा के टीम में होने के बावजूद लसिथ मलिंगा को कप्तानी सौंपी गई थी।

Trending

फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 130 रन बनाए थे। श्रीलंका टीम ने कुमार संगाकारा के नाबाद 52 रनों की बदौलत इस लक्ष्य को 17.5 ओवर में हासिल कर लिया और टी20 वर्ल्ड कप 2014 का खिताब जीता। 

टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का अब तक का सफर

टी20 वर्ल्ड कप 2016

टी20 वर्ल्ड कप 2016 भारत में आयोजित किया गया था जिसे वेस्टइंडीज की टीम ने जीता था। इस वर्ल्ड कप में श्रीलंका टीम एंजेलो मैथ्यूज की कप्तानी में उतरी थी। श्रीलंका के लिए यह वर्ल्ड कप किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा और अफगानिस्तान से मैच जीतने के अलावा उसे सारे मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा था।

Advertisement


Advertisement