टी20 वर्ल्ड कप में श्रीलंका का अब तक का सफर, 64.28% मुकाबले में मिली है जीत
क्रिकेट इतिहास में टी-20 वर्ल्ड कप अब तक केवल 6 बार ही खेला गया है। श्रीलंका क्रिकेट टीम ने लगभग हर बार टी-20 वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन किया है। आंकड़े, टी-20 वर्ल्ड कप में श्रीलंका के दबदबे की गवाही
टी20 वर्ल्ड कप 2014
बांग्लादेश के शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबले में श्रीलंका ने भारत को छह विकेट से हराकर करिश्मा कर दिया था। टी20 वर्ल्ड कप 2014 में श्रीलंका टीम दिनेश चंडीमल की कप्तानी में उतरी थी लेकिन वह चोटिल होकर बाहर हो गए थे। चंडीमल के चोटिल होने के बाद जयवर्धने और संगाकारा के टीम में होने के बावजूद लसिथ मलिंगा को कप्तानी सौंपी गई थी।
Trending
फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 130 रन बनाए थे। श्रीलंका टीम ने कुमार संगाकारा के नाबाद 52 रनों की बदौलत इस लक्ष्य को 17.5 ओवर में हासिल कर लिया और टी20 वर्ल्ड कप 2014 का खिताब जीता।
टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का अब तक का सफर
टी20 वर्ल्ड कप 2016
टी20 वर्ल्ड कप 2016 भारत में आयोजित किया गया था जिसे वेस्टइंडीज की टीम ने जीता था। इस वर्ल्ड कप में श्रीलंका टीम एंजेलो मैथ्यूज की कप्तानी में उतरी थी। श्रीलंका के लिए यह वर्ल्ड कप किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा और अफगानिस्तान से मैच जीतने के अलावा उसे सारे मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा था।