Shane Warne and Marlon Samuels Fight: ये एक ऐसा झगड़ा था जिसने क्रिकेट जगत को हिलाकर रख दिया। सबसे बड़ी बात ये कि इसमें 43 साल के वे ग्रेट शेन वार्न शामिल थे, जिनके नाम 25.41 औसत से 708 टेस्ट विकेट (दूसरे सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज) हैं। दूसरे क्रिकेटर थे वेस्टइंडीज के मार्लोन सैमुअल्स जो बिग बैश लीग के उस सीजन में खेल रहे विदेशी खिलाड़ियों में से एक थे।
संयोग से, इन दोनों के ही नाम क्रिकेट से सस्पेंड होने और ग्राउंड के अंदर और बाहर के ढेरों विवाद में शामिल होने के कई किस्से हैं। एक-दूसरे के लिए इनकी ये कड़वाहट और नापसंदगी कई साल तक चर्चा में रही और ये सिलसिला, दोनों का खिलाड़ी के तौर पर करियर खत्म होने के बाद भी जारी रहा। वार्न और सैमुअल्स के बीच ये कड़वाहट क्रिकेट की सबसे दिलचस्प और शर्मनाक स्टोरी में से एक है। मेलबर्न शहर की ही दोनों टीम, मेलबर्न स्टार्स और मेलबर्न रेनेगेड्स के बीच इस मैच में एक महान स्पिन गेंदबाज का रिकॉर्ड भीड़ के सामने इस तरह की बदनाम झड़प में शामिल होना क्रिकेट के लिए कतई अच्छा न था। आइये उस मैच पर नजर डालें और जानें कि आखिर हुआ क्या था :
मैच कौन सा था : मेलबर्न, 6 जनवरी, 2013, मेलबर्न स्टार्स (कप्तान शेन वार्न) और मेलबर्न रेनेगेड्स (कप्तान आरोन फिंच) के बीच बिग बैश लीग में