Team India 2023 Record: भारतीय क्रिकेट टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन में होने वाले पहले टेस्ट के साथ 2023 का अंत करेगी। इस साल हुई द्विपक्षीय सीरीजों में तो टीम इंडिया का प्रदर्शन शानदार रहा लेकिन आईसीसी ट्रॉफी जीतने का सूखा जारी रहा। 2013 में एमएस धोनी की कप्तानी में भारत ने आखिरी बार कोई आईसीसी ट्रॉफी जीती थे। उसके बाद 10 साल से हाथ खाली हैं।
भारत ने 2023 में तीनों फॉर्मेट्स को मिलाकर कुल 65 मैच खेले। जिसमें 45 में जीत मिली और 16 में हार का सामना करना पड़ा। पूर्ण सदस्य देशों में भारत की हार-जीत का अनुपात सबसे शानदार रहा।
2023 में भारत के पास अच्छा बेहतरीन मौका था, एक साथ दो आईसीसी ट्रॉफी जीतने का, लेकिन दोनों ही मौकों पर आखिरी पड़ाव पर आकर टीम ने निराश किया। जून में हुए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की ट्रॉफी जीतने का और अक्टूबर-नवंबर में भारत में ही हुए वनडे वर्ल्ड कप में चैंपियन बनने का। दोनों ही मुकाबलों में फाइनल में आकर भारत हारा, एक ही टीम ऑस्ट्रेलिया से।