IPL 2020 में इन 10 चीजों को मिस करेंगे फैंस, मजा पड़ सकता है फीका
जैसा कि आप सभी जानते है कि कोरोनावायरस महामारी के कारण इस बार आईपीएल की तारीख अपैल से बढ़ा दी गयी थी। आखिरकार बोर्ड ने यह फैसला लिया कि आईपीएल का 13वां सीजन 19 सितंबर से यूएई में खेला जाएगा।
जैसा कि आप सभी जानते है कि कोरोनावायरस महामारी के कारण इस बार आईपीएल की तारीख अपैल से बढ़ा दी गयी थी। आखिरकार बोर्ड ने यह फैसला लिया कि आईपीएल का 13वां सीजन 19 सितंबर से यूएई में खेला जाएगा। इस बार का आईपीएल पिछले सभी आईपीएल सीजन से काफी अलग होगा। कोरोना से सुरक्षा को लेकर कई नियम बने है जिसको लेकर सभी टीमों को सावधान रहना होगा। ऐसे में आइये एक नजर डालते है वैसी 10 चीजों पर जो आईपीएल 2020 में देखने को नहीं मिलेंगी।
1 फैंस की गैरमौजूदगी
Trending
फैंस क्रिकेट को धर्म मानते है और क्रिकेट को लेकर उनके अंदर कई भावनाएं होती है। लेकिन इस साल यूएई में होने वाले आईपीएल में मैच के दौरान एक भी फैन मौजूद नहीं होंगे। कोरोना से सुरक्षा को लेकर इस बार सभी मैच दर्शकों की गैरमौजूदगी में होंगे।
2. गेंदबाज नहीं करेंगे सलाइवा का इस्तेमाल
ऐसा मानना है कि कोरोना का वायरस एक छोटी सी भूल से भी एक व्यक्ति से दूसरें व्यक्ति में जा सकता है। इसके मद्देनजर आईसीसी ने किसी भी इंटरनेशनल या घरेलू मैच के दौरान गेंदबाजों को या किसी खिलाड़ी को गेंद को चमकाने के लिए 'सलाइवा' इस्तेमाल मना किया है।
3. हाथ मिलाना और गले लगना भी हुआ मना
खेल भावना दिखाने के लिए कई बार खिलाड़ी विपक्षी टीम के खिलाड़ियों से हाथ मिलाते है या गले मिलते है। लेकिन इस बार कोरोना के कारण खिलाड़ियों को एक दूसरें से दूरी बनाकर रखनी होगी। मैच के बाद कोई भी खिलाड़ी अपने विपक्षी टीम के खिलाड़ी के साथ ऐसा कुछ नहीं कर सकता।
4. गेंदबाज नहीं मना सकेंगे जश्न
गेंदबाज विकेट लेने के साथ ही अपने आसपास के फील्डर्स के साथ जश्न मनाते है। कई बार ऐसा भी होता है कि जब कोई फील्डर एक बेहतरीन कैच लेता है तो उसके साथी खिलाड़ी उसे शाबासी देने उसके पास पहुँच जाते है। लेकिन इस बार आईपीएल के दैरान ऐसा कुछ देखने को नहीं मिलेगा।
5. मैच बाद कोई प्रेजेंटेशन सेरेमनी नहीं होगी
अमूमन मैच जीतने के बाद दोनों टीम के कप्तान तथा "मैन ऑफ दी मैच" पाने वाली खिलाड़ी को लेकर एक प्रेजेंटेशन सेरेमनी होती है। लेकिन इस बार आईपीएल के 13वें सीजन में ऐसा कुछ देखने को नहीं मिलेगा।