आईपीएल ख़त्म और हवा में फिर से लाल गेंद वाली क्रिकेट की खुशबू आने लगी। इधर भारत में रणजी ट्रॉफी नॉक आउट राउंड शुरू हो रहा है तो उधर टीम इंडिया जा रही है इंग्लैंड। तय प्रोग्राम के हिसाब से तो लिमिटेड ओवर मैच ही खेलने थे पर अब एक टेस्ट भी खेलना है। ये टेस्ट है 2021 की अधूरी रही 5 टेस्ट की सीरीज का बचा हुआ आख़िरी टेस्ट- इसलिए हालांकि खेलेंगे एक टेस्ट पर इसे सीरीज का पांचवां टेस्ट गिनेंगे।
सीरीज के जो 4 टेस्ट 2021 में खेले थे उनमें भारत 2-1 से आगे है। जब इस साल 1 जुलाई से शुरू होने वाले एजबेस्टन टेस्ट के साथ, सीरीज खत्म होगी तो विजेता टीम को ट्रॉफी मिलेगी- सवाल यह है कि कौन सी? किसी रिपोर्ट में इस बात का जिक्र नहीं है।
यही बड़ा मजेदार सवाल है। भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज, इंटरनेशनल क्रिकेट के सबसे पुराने मुकाबलों में से एक है। भारत ने अपना पहला टेस्ट 1932 में इंग्लैंड के विरुद्ध खेला और अब तक सबसे ज्यादा टेस्ट इंग्लैंड के विरुद्ध खेले हैं। इतना पुराना और ऐतिहासिक आपसी मुकाबला पर किस ट्रॉफी के लिए? हैरानी की बात है कि टेस्ट क्रिकेट सीरीज को कोई पक्का नाम न मिलने से, इस सीरीज को वह चर्चा और महत्व मिलता ही नहीं मिलता, जो मिलना चाहिए।