T20I में भारत के लिए 1 ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 5 बल्लेबाज,आखिरी नाम चौंकाने वाला
ऋतुराज गायकवाड़ ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए तीसरे टी-20 इंटरनेशनल में तूफानी शतकीय पारी खेले। गायकवाड़ ने ग्लेन मैक्सवेल द्वारा डाले गए पारी के 20वें ओवर में अपना पहला शतक पूरा किया और इस ओवर में 27 रन ठोक
सूर्यकुमार यादव
सूर्यकुमार यादव ने 2022 एशिया कप में हॉन्ग कॉन्ग के खिलाफ दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में हारून अरशद के ओवर में 26 रन बनाए थे। पारी के 20वें ओवर में अरशद की गेंदबाजी पर सूर्यकुमार ने 4 छक्के जड़े थे और 2 रन दौड़कर लिया था।
Trending
रोहित शर्मा
हिटमैन रोहित शर्मा इस लिस्ट में चौथे स्थान पर हैं। जनवरी 2020 में न्यूजीलैंड के खिलाफ हेमिल्टन में खेले गए मुकाबले में रोहित ने तेज गेंदबाज हामिश बेनेट के ओवर में 26 रन बनाए थे। रोहित ने इस ओवर में तीन छक्के और दो चौके जड़े थे।
विराट कोहली
रनमशीन विराट का नाम भी इस लिस्ट मे शुमार है। दिसंबर 2019 में वेस्टइंडीज के खिलाफ मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में कोहली ने कीरोन पोलार्ड के ओवर में 25 रन बनाए थे। पोलार्ड के ओवर में कोहली ने तीन छक्के और एक चौका जड़ा था, वहीं 3 रन दौड़कर लिए थे।