IPL Special: 5 खिलाड़ी जिन्होंने आईपीएल में लगाए हैं सबसे ज्यादा चौके, शिखर धवन हैं सबसे आगे
आईपीएल का 16वां सीजन 31 मार्च से शुरू होने जा रहा है। इस सीजन में कई ऐसे रिकॉर्ड होंगे जिन पर सभी की निगाहें होंगी। अगर आईपीएल में सबसे ज्यादा चौके मारने वाले बल्लेबाज की बात करें तो फिलहाल वो
इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन की शुरुआत 31 मार्च से होने जा रही है। इस सीज़न में भी कई रिकॉर्ड ऐसे होंगे जिन पर सभी की निगाहें होंगी और उन्हीं में से एक रिकॉर्ड है आईपीएल में सबसे ज्यादा चौके लगाने का कीर्तिमान, तो चलिए हम आपको बताते हैं कि आईपीएल में सबसे ज्यादा चौके लगाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज़ कौन हैं।
5. सुरेश रैना
Trending
मिस्टर आईपीएल के नाम से मशहूर सुरेश रैना ने बेशक आईपीएल को अलविदा कह दिया हो लेकिन कई ऐसे रिकॉर्ड हैं जो अभी भी उनके नाम हैं। आईपीएल में सबसे ज्यादा चौके लगाने की बात करें तो सुरेश रैना इस समय लिस्ट में पांचवें नंबर पर मौजूद हैं। रैना ने 205 आईपीएल मैचों की 200 पारियों में 506 चौके लगाए हैं। इतना ही नहीं रैना ने आईपीएल करियर में 203 छक्के भी लगाए हैं।
4. रोहित शर्मा
रोहित शर्मा ने आईपीएल करियर के 227 मैचों की 222 पारियों में 519 चौके लगाए हैं और इस समय आईपीएल में सबसे ज्यादा चौके लगाने के मामले में वो चौथे स्थान पर हैं। हालांकि, आगामी सीज़न में रोहित के पास अपने चौकों की संख्या को बढ़ाने का मौका होगा। अपने आईपीएल करियर में 519 चौके लगाने के साथ-साथ रोहित ने 240 छक्के भी लगाए हैं।
3. डेविड वॉर्नर
आईपीएल में डेविड वॉर्नर के नाम कई रिकॉर्ड दर्ज हैं और जब बात आती है आईपीएल में सबसे ज्यादा चौके लगाने की तो वो इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं। आईपीएल में खेले गए 162 मैचों की 162 पारियों में वॉर्नर ने 561 चौके लगाए हैं और अब वो दूसरे नंबर पर काबिज विराट कोहली से सिर्फ 17 चौके ही पीछे हैं। ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि आईपीएल 2023 खत्म होते-होते वॉर्नर और कोहली के बीच ये दूरी कितनी कम होती है।
2. विराट कोहली
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर के पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं। विराट ने आईपीएल में खेले गए 223 मैचों की 215 पारियों में 578 चौके लगाए हैं और आगामी सीजऩ में उनके पास इस आंकडे़ को और भी आगे लेकर जाने का मौका होगा।
1. शिखर धवन
Also Read: IPL के अनसुने किस्से
Also Read: IPL के अनसुने किस्से
आईपीएल में सबसे ज्यादा चौके लगाने का कीर्तिमान फिलहाल पंजाब किंग्स के मौजूदा कप्तान शिखर धवन के नाम पर दर्ज है। शिखर धवन ने 206 आईपीएल मैचों की 205 पारियों में 701 चौके लगाए हैं और आईपीएल के इतिहास में 700 चौके लगाने वाले वो पहले और अकेले बल्लेबाज़ हैं। फिलहाल ऐसा लगता है कि आगे आने वाले कई सीज़न तक उनके आसपास भी पहुंचना किसी बल्लेबाज के लिए आसान नहीं होगा क्योंकि उनके बाद दूसरे नंबर पर मौजूद विराट कोहली भी उनसे अभी 123 चौके पीछे हैं।