वनडे वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले टॉप-5 बल्लेबाज, एक नाम चौंकाने वाला (Image Source: Twitter)
भारत की मेजबानी में अक्टूबर-नवंबर में वनडे वर्ल्ड कप खेला जाना है। वर्ल्ड कप इतिहास में काफी शानदार पारियां देखने को मिली है, जिनमें जमकर चौकों-छक्कों की बरसात हुई है। फैस सबसे ज्यादा तब उत्साहित होता है, जब बल्लेबाज छक्के के लिए गेंद को बाउंड्री के पार पहुंचाता है। आइए आगामी वर्ल्ड कप से पहले जानते हैं इस टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले टॉप 5 बल्लेबाज।
क्रिस गेल
वर्ल्ड कप इतिहास में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के क्रिस गेल के नाम है। गेल ने वर्ल्ड कप में खेले गए 35 मैच की 34 पारियों में 49 छक्के जड़े हैं। कोई मौजूदा क्रिकेटर गेल के आसपास भी नहीं है।