Advertisement
Advertisement
Advertisement

जन्मदिन स्पेशल: मिताली राज ऐसे बनी 'लेडी सचिन',बनाए हैं इंटरनेशनल क्रिकेट में कई वर्ल्ड रिकॉर्ड

भारत की स्टार महिला क्रिकेटर मिताली राज आज अपना 36वां जन्मदिन मना रही हैं। भारत के लिए मिताली एक बेहतरीन बल्लेबाज होने के साथ-साथ एक सफल कप्तान भी साबित हुई हैं। 3 दिसंबर साल 1982 को जोधपुर में...

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma December 03, 2018 • 14:56 PM
Mithali Raj
Mithali Raj (© CRICKETNMORE)
Advertisement

भारत की स्टार महिला क्रिकेटर मिताली राज आज अपना 36वां जन्मदिन मना रही हैं। भारत के लिए मिताली एक बेहतरीन बल्लेबाज होने के साथ-साथ एक सफल कप्तान भी साबित हुई हैं। 3 दिसंबर साल 1982 को जोधपुर में जन्मीं मिताली के जन्मदिन के अवसर पर आइये जानते है उनसे जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें।

सबसे कम उम्र में शतक

Trending


मिताली ने जब वनडे डेब्यू किया तब वो महज 16 साल और 250 की थी। वो महिला इंटरनेशनल क्रिकेट में शतक जमाने वाली सबसे युवा बल्लेबाज बनीं।

काफी रोचक रहा डेब्यू मुकाबला

साल 1999 में जब मिताली नें आयरलैंड के खिलाफ डेब्यू करते हुए नाबाद 114 रनों की पारी खेली। उनकी यह 114 रनों की पारी लीन थॉमस (134 रन) और निकल बोल्टन(124) के बाद किसी भी महिला क्रिकेटर द्वारा डेब्यू मैच में खेली गई तीसरी सबसे बड़ी पारी हैं।


Read More

Cricket Scorecard

Advertisement