India vs West Indies: वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज में रनमशीन कोहली के बल्ले से निकल सकते हैं 3 विराट रिकॉर्ड
22 अगस्त से भारत और वेस्टइंडीज के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज का आगाज एंटीगुआ के मैदान पर होगा। टी-20 और वनडे के बाद अब टेस्ट सीरीज में भारतीय कप्तान विराट कोहली के बल्ले से जम के रन बरस
इंजमाम उल हक को पीछे छोड़ेंगे कोहली
वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 78 रन बनाते ही विराट कोहली इंटरनेशनल क्रिकेट में रन बनाने के मामले में पाकिस्तान के पूर्व बल्लेबाज इंजमाम-उल-हक को पीछे छोड़ देंगे और इस लिस्ट में दसवें नंबर पर पहुंच जाएंगे। इंजमाम ने जहां 499 इंटरनेशनल मैचों में 20,580 रन बनाए है तो वहीं विराट कोहली ने 386 इंटरनेशनल मैचों में 20,502 रन बना लिए है।
Trending
जयवर्धने और वॉली हैमंड की बराबरी कर सकते हैं विराट
विराट कोहली ने अभी तक के अपने टेस्ट करियर में कुल 6 दोहरे शतक लगाए है। अगर वह वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में एक दोहरा शतक लगा लेते हैं तो श्रीलंका के पूर्व बल्लेबाज महेला जयवर्धने(7 दोहरे शतक) तथा इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज वॉली हैमंड(7 दोहरे शतक) की बराबरी कर लेंगे और इस लिस्ट में संयुक्त रूप से चौथे नंबर पर पहुंच जाएंगे।