Virat Kohli & Tanmay Srivastava: हो सकता है टीम इंडिया के इंटरनेशनल मैचों के चलते पिछले दिनों की इंडिया अंडर 19 टीम की क्रिकेट पर ज्यादा ध्यान न दिया जाता पर ऑस्ट्रेलिया अंडर 19 के विरुद्ध चेन्नई के पहले अनौपचारिक टेस्ट में रोमांचक जीत और खब्बू वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) के तेज 100 की बदौलत ये ख़बरों में आ गई। वैभव सूर्यवंशी ने सबसे कम 13 साल 188 दिन की उम्र में इंटरनेशनल क्रिकेट में 100 का रिकॉर्ड बनाया और साथ-साथ 58 गेंद में 100 और कुल 62 गेंद पर 104 रन का रिकॉर्ड- ये किसी भी भारतीय का अंडर 19 क्रिकेट में सबसे तेज 100 है और कुल मिलकर दूसरा सबसे तेज (रिकॉर्ड- 2005 में मोईन अली 56 गेंद)।
वैभव सूर्यवंशी के भारत के लिए सबसे तेज अंडर 19 के 100 के रिकॉर्ड की चर्चा ने एकदम ध्यान कुछ साल पहले की भारत की अंडर 19 क्रिकेट की तरफ आकर्षित कर दिया। ये चर्चा शुरू होती है विराट कोहली से।
2002 में दिल्ली अंडर 15 टीम में थे और पॉली उमरीगर ट्रॉफी में खेले। अगले सीजन में कप्तान बन गए और 5 पारी में 78 की औसत से 390 रन बना दिए। इसी से सीधे दिल्ली अंडर 19 टीम में और 2006 के शुरू में दिल्ली की सीनियर वनडे टीम में आ गए। तब तक वे इंडिया अंडर 19 के लिए नहीं खेले थे। इसमें सिलेक्शन हुआ जुलाई 2006 में जब टीम इंग्लैंड गई। तब कप्तान थे उत्तर प्रदेश के तन्मय श्रीवास्तव जिनके बारे में कहते थे कि वे भारत के भविष्य के स्टार बल्लेबाज हैं। विराट ने 3 वनडे में 105 और 3 टेस्ट में 245 रन बनाए।