भारत में अक्टूबर और नवंबर में होने वाले 2023 वनडे वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलिया ने अपनी प्रारंभिक टीम का ऐलान कर दिया है। टीम में 21 साल के भारतीय मूल के स्पिन गेंदबाज तनवीर संघा (Tanveer Sangha) को मौका मिला है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ अगले महीने होने वाली वनडे सीरीज के लिए भी तनवीर को ऑस्ट्रेलिया टीम में जगह मिली है। अगर उन्हें डेब्यू करने का मौका मिलता है तो वह गुरिंदर संधू के बाद ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलने वाले दूसरे भारतीय मूल के क्रिकेटर बनेंगे। आइए जानते हैं तनवीर से जुड़ी कुछ खास बातें।
पिता चलाते हैं टैक्सी
तनवीर का जन्म ऑस्ट्रेलिया में ही हुआ था। उनका परिवार के जलंधर जिले के रहीमपुर से है और उनके पिता जोगा संघा साल 1997 में ऑस्ट्रेलिया चले गए थे। तनवीर के पिता जीवनयापन के लिए सिडनी में टैक्सी चलाते हैं, इसके अलावा एल्युमीनियम के दरवाजों औऱ खिड़की का छोटा सा बिजनेस भी करते हैं।
जोगा ने इंडियन एक्सप्रेस को दिए इंटरव्यू में कहा कि उन्हें अपने टैक्सी चलाने वाले प्रोफेशन को लेकर कोई शर्मिंदगी महसूस नहीं करते।