Fastest Test Century By England Batter: इस इंग्लैंड-भारत सीरीज में इंग्लैंड के जेमी स्मिथ का बल्लेबाज़ के तौर पर ग्राफ जिस तरह से ऊपर गया है, उसे देखते हुए उन्हें तो अब एक विशेषज्ञ बल्लेबाज़ के तौर पर खिलाने और विकेटकीपिंग की ज़िम्मेदारी से छुट्टी देने की भी चर्चा हो रही है। इससे वह बल्लेबाज़ी पर ज्यादा ध्यान लगा सकेंगे। इस रिपोर्ट के लिखने तक, सीरीज में उनके स्कोर 40, 44*, 184*, 88, 51 और 8 रहे हैं। किसी भी बल्लेबाज को ऐसे स्कोर पर गर्व होगा।
एजबेस्टन में दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन तो स्मिथ ने कमाल की बल्लेबाजी की। इस 24 साल के खिलाड़ी ने 184* बनाए, जो इंग्लैंड के किसी भी विकेटकीपर का सबसे बड़ा स्कोर है। ऐसी गजब की फॉर्म में थे कि प्रसिद्ध कृष्णा की एक ओवर में ही 23 रन ठोक दिए।
100 रन पूरे किए 80 गेंद में और इसका मतलब है कि गिल्बर्ट जेसप का, गेंद की गिनती के अनुसार, इंग्लैंड के लिए सबसे तेज़ 100 का रिकॉर्ड अभी कायम है। वैसे उनकी पारी के दौरान, एक समय तो ऐसा लगा था कि गिल्बर्ट जेसप का रिकॉर्ड तोड़ देंगे जेमी स्मिथ पर आखिर में ऐसा हुआ नहीं। जेसप ने जब 1902 में ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध ओवल टेस्ट में ये रिकॉर्ड बनाया था तो उनकी इस ख़ास कोशिश से इंग्लैंड ने टेस्ट जीता था। इंग्लैंड का स्कोर तब 48/5 था और जेसप बल्लेबाजी के लिए आए। उसके बाद उन्होंने 75 मिनट में, 139 गेंद पर 104 रन बनाए। इसमें गिल्बर्ट जेसप ने किसी भी इंग्लिश बल्लेबाज के सबसे तेज टेस्ट 100 का रिकॉर्ड 76 गेंद में बनाया। ये रिकॉर्ड आज तक कायम है। ऐसी पावरफुल बल्लेबाजी की थी कि टी20 और बाज बॉल के इस दौर में भी, उनका ये रिकॉर्ड 123 साल बाद भी कोई इंग्लिश बल्लेबाज तोड़ नहीं पाया है।