Andrew Flintoff (Image Source: IANS)
इंग्लैंड के पूर्व ऑलराउंडर एंड्रयू फिलंटॉफ बीबीसी के एक शो टॉप गियर के एपिसोड की शूटिंग के दौरान कार दुर्घटना में चोटिल हो गए , जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया।
स्थानीय मीडिया रिपोटरें में यह जानकारी दी गयी है। यह हादसा सोमवार को हुआ जब 45 वर्षीय फिलंटॉफ सरे में डंसफोल्ड पार्क एयरड्रोम में ठंडी परिस्थिति में शूटिंग कर रहे थे।
बीबीसी ने एक बयान जारी करते हुए कहा, इस सुबह फ्ऱेडी (फिलंटॉफ) टॉप गियर टेस्ट ट्रैक में एक दुर्घटना में चोटिल हो गए हैं, क्रू ने तुरंत स्थिति को संभाला। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया और आगे हम और जानकारी देंगे।