Brazil more than just Neymar and Vinicius: Zlatko Dalic (Image Source: IANS)
क्रोएशिया के मुख्य कोच ज्लातको डालिक ने शुक्रवार को क्वार्टर फाइनल मुकाबले से पहले ब्राजील को इस विश्व कप में सबसे प्रभावशाली टीम बताया है।
क्रोएशिया अंतिम 16 में जापान को पेनल्टी पर हराकर अंतिम आठ में पहुंचा, जबकि ब्राजील ने दक्षिण कोरिया को 4-1 से हरा दिया था।
समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने डालिक के हवाले से कहा, मेरा मानना है कि ब्राजील इस विश्व कप की सर्वश्रेष्ठ टीम है। वे फुटबॉल का एक अलग ब्रांड खेलते हैं। वे खतरनाक हैं, और सिर्फ नेमार और विनीसियस जूनियर पर निर्भर नहीं है।