कैबिनेट ने फीफा अंडर-17 महिला विश्व कप की मेजबानी के लिए गारंटी पर हस्ताक्षर को मंजूरी दी
Cabinet approves signing of guarantees for hosting FIFA U-17 Women's World Cup केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को भारत में फीफा अंडर-17 महिला विश्व कप 2022 की मेजबानी के लिए गारंटी पर हस्ताक्षर को मंजूरी दी। फीफा...
Cabinet approves signing of guarantees for hosting FIFA U-17 Women's World Cup केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को भारत में फीफा अंडर-17 महिला विश्व कप 2022 की मेजबानी के लिए गारंटी पर हस्ताक्षर को मंजूरी दी। फीफा अंडर-17 महिला विश्व कप 2022 का आयोजन भारत में 11 से 30 अक्टूबर के बीच होना है।
द्विवार्षिक टूनार्मेंट का सातवां संस्करण भारत द्वारा आयोजित होने वाली पहली फीफा महिला प्रतियोगिता होगी।
Also Read: Live Cricket Scorecard
Cristiano Ronaldo not having any ‘talent’ as a youngster is the biggest myth in world football. pic.twitter.com/yeAT4yMjvf
— The CR7 Timeline. (@TimelineCR7) September 23, 2022
अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) को खेल के रखरखाव, स्टेडियम की बिजली, ऊर्जा और केबलिंग, स्टेडियम और प्रशिक्षण स्थल की ब्रांडिंग आदि के लिए 10 करोड़ रुपये की सहायता दी जाएगी।