FIFA World Cup: Morocco protest to FIFA over refereeing in semifinal against France (Image Source: IANS)
रॉयल मोरोक्कन फुटबॉल फेडरेशन ने फ्ऱांस के खिलाफ बुधवार के विश्व कप सेमीफाइनल में मेक्सिको के रेफरी केसर अर्टुरो रामोस पलाजुएलोस के प्रदर्शन को लेकर फीफा के पास आपत्ति दर्ज कराई है।
फेडरेशन ने कहा कि पलाजुएलोस ने मोरक्को को दो स्पष्ट पेनल्टी से वंचित कर दिया। उन्होंने साथ ही कहा कि यह भी हैरानी की बात है कि वीएआर रूम भी उन्हें एलर्ट करने में विफल रहा।
मोरक्को फेडेरशन ने गुरूवार को जारी एक बयान में कहा कि उसकी राष्ट्रीय टीम के अधिकारों का बचाव करने में कोई कसर नहीं छोड़ी जायेगी।