jeev milkha singh induan golfer. (Image Source: IANS)
भारत के जीव मिल्खा सिंह पहले राउंड में पांच अंडर 66 का शानदार कार्ड खेलकर पीजीए टूर चैंपियंस क्वालीफाइंग टूर्नामेंट (आखिरी चरण) में संयुक्त दूसरे स्थान पर हैं।
50 वर्षीय जीव मिल्खा नेवादा में पहले चरण में तीसरे स्थान पर रहकर आखिरी चरण में पहुंचे थे। एक अन्य भारतीय ज्योति रंधावा ने 72 का कार्ड खेला और वह 50वें स्थान पर हैं। चार राउंड के बाद पांच शीर्ष खिलाड़ियों को उनका चैंपियंस कार्ड मिलेगा।
ओमर यूरेस्ती ने सात अंडर 64 का कार्ड खेलकर पहले राउंड के बाद बढ़त बना ली है। उनके पास दो स्ट्रोक की बढ़त हो गयी है।