Lusail:Portugal's Cristiano Ronaldo stands during the World Cup round of 16 soccer match between Por (Image Source: IANS)
पुर्तगाल के प्रमुख कोच फर्नांडो सांतोस ने कहा है कि उन्हें स्टार स्ट्राइकर क्रिस्टियानो रोनाल्डो को शुरूआत में बेंच पर रखने का कोई अफसोस नहीं है। पुर्तगाल की टीम शनिवार को मोरक्को से हारकर फीफा विश्व कप से बाहर हो गयी।
योसेफ एन-नसीरी ने क्वार्टर फाइनल मुकाबले में आधे समय से ठीक पहले गोल दागा जो अंत में मैच विजयी साबित हुआ। दूसरे हाफ में पुर्तगाल ने दबदबा बनाया लेकिन मोरक्को के डिफेंस में सेंध नहीं लगा पाए।
रोनाल्डो लगातार दूसरे मैच में शुरूआत में बेंच पर बैठे। उन्हें रुबेन नेवेस की जगह 51वें मिनट में उतारा गया और उन्होंने आने के साथ ही अपना प्रभाव छोड़ा।