Randhawa and Singh trail going into final round of PGA Tour Champions Q-School (Image Source: IANS)
भारत के ज्योति रंधावा और जीव मिल्खा सिंह गुरूवार को तीसरे राउंड की समाप्ति के बाद पीजीए टूर चैंपियंस कार्ड हासिल करने की होड़ में पिछड़ गए हैं।
रंधावा ने हालांकि तीसरे राउंड में सप्ताह का अपना सर्वश्रेष्ठ पांच अंडर 66 का शानदार कार्ड खेला लेकिन वह तीन दिन के चार अंडर 209 के स्कोर के साथ संयुक्त 26वें स्थान पर हैं। रंधावा ने इस रॉउंड में छह बर्डी खेली और सिर्फ एक बोगी मारी। वह इस सप्ताह दांव पर लगे पांचे टूर कार्ड हासिल करने के मार्क से आठ शॉट पीछे हैं।
जीव ने तीसरे राउंड में पार 71 का कार्ड खेला। वह संयुक्त 32वें स्थान के साथ दो अंडर के स्कोर पर हैं। शीर्ष पांच फिनिश उनकी पहुंच से बाहर हो चुकी है।