सैफ महिला चैंपियनशिप : भारत को बांग्लादेश ने 0-3 से हराया (Image Source: Google)
भारतीय महिला फुटबॉल टीम को मंगलवार को यहां दशरथ स्टेडियम में सैफ महिला चैंपियनशिप के अपने अंतिम लीग मैच में बांग्लादेश के हाथों 0-3 से हार का सामना करना पड़ा। हालांकि, इस हार का भारत की सेमीफाइनल योग्यता पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा, क्योंकि ब्लू टाइग्रेसेस ने पहले ही अंतिम चार में अपना स्थान पक्का कर लिया था, जहां वे शनिवार (16 सितंबर) को उसी स्थान पर नेपाल से भिड़ने के लिए तैयार हैं।
एमएस जहान शोपना ने बांग्लादेश के लिए दो गोल किए, जबकि श्रीमोती सरकार ने भारत को हराने के लिए एक गोल अपने नाम किया।
बांग्लादेश ने शुरूआती हमला करते हुए 12वें मिनट में बढ़त ले ली, जब सरकार ने शोपना को सहायता प्रदान की, जिसके बाद गोलकीपर को चकमा देते हुए शोपना ने गोल दाग दिया।