AIFF appoints Shukla Dutta as chief coach of women's U19 team for SAFF Championships (Image Source: IANS)
Shukla Dutta:
![]()
नई दिल्ली, 23 दिसंबर (आईएएनएस) अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) ने शनिवार को भारत की पूर्व महिला अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी शुक्ला दत्ता को भारत की अंडर-19 महिला टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया, श्रंद्धाजलि सामंतराय को सहायक कोच और लूरेम्बम रोनिबाला चानू को फरवरी में सैफ चैंपियनशिप के लिए गोलकीपर कोच नियुक्त किया।