Archery WC: Indian men’s compound and mixed team win gold (Image Source: IANS)
Archery WC:
![]()
शंघाई, 27 अप्रैल (आईएएनएस) अभिषेक वर्मा और ज्योति सुरेखा वेन्नम की डायनामिक भारतीय कंपाउंड मिश्रित टीम ने शनिवार को यहां शंघाई विश्व कप में एस्टोनिया के रॉबिन और लिसेल जाटमा को 158-157 से हराकर भारत के लिए तीसरा स्वर्ण पदक जीता।