एशिया कप राइजिंग स्टार्स : सेमीफाइनल में पहुंचे भारत और पाकिस्तान, जानिए किस दिन खेले जाएंगे मुकाबले (Image Source: IANS)
भारत ने एशिया कप राइजिंग स्टार्स के सेमीफाइनल में जगह बना ली है। इसके साथ ही पाकिस्तानी टीम भी सेमीफाइनल में पहुंच गई। दोनों टीमें 21 नवंबर को फाइनल का टिकट हासिल करने के लिए अलग-अलग मुकाबलों में ग्रुप-ए की टीमों से भिड़ेंगी।
मंगलवार को दोहा में खेले गए मुकाबले में भारत ने ओमान के खिलाफ 6 विकेट से जीत दर्ज की। इस मुकाबले में ओमान की टीम ने 20 ओवरों के खेल में 7 विकेट खोकर 135 रन बनाए। इस पारी में वसीम अली ने 45 गेंदों में 1 छक्के और 5 चौकों के साथ 54 रन की नाबाद पारी खेली। भारत की तरफ से गुरजपनीत सिंह और सुयश शर्मा ने 2-2 विकेट हासिल किए।
इसके जवाब में भारत ने 17.5 ओवरों में जीत हासिल कर ली। वैभव सूर्यवंशी 12 रन बनाकर आउट हुए, जबकि हर्ष दुबे ने नाबाद 53 रन टीम के खाते में जोड़े। इनके अलावा, नमन धीर ने 30 रन की पारी खेली।