एशियाई तीरंदाजी चैंपियनशिप : साल 2007 के बाद पुरुष रिकर्व टीम स्पर्धा में भारत ने जीता पहला गोल्ड (Image Source: IANS)
भारत की पुरुष रिकर्व टीम ने एशियाई तीरंदाजी चैंपियनशिप के फाइनल में कोरिया को शिकस्त देकर गोल्ड मेडल अपने नाम किया। यह साल 2007 के बाद से इस चैंपियनशिप में पुरुष रिकर्व टीम स्पर्धा में भारत का पहला गोल्ड मेडल रहा।
शुक्रवार को खेले गए मुकाबले में भारतीय टीम में यशदीप संजय भोगे, अतनु दास और राहुल की तिकड़ी मौजूद थी, जिसने शूट-ऑफ के जरिए 5-4 के मामूली अंतर से जीत हासिल की। दोनों टीमों ने शूट-ऑफ में 29-29 अंक बनाए, लेकिन राहुल का तीर बुल्स आई के सबसे करीब होने के कारण भारत ने गोल्ड मेडल अपने नाम किया। कोरिया साल 2013 से इस स्पर्धा में अजेय था।
इस बीच भारत की रिकर्व मिश्रित टीम ने निराश किया। अंशिका कुमारी और यशदीप की जोड़ी ने ब्रॉन्ज मेडल मुकाबले में जंग मिन्ही और सियो मिंगी की कोरियाई जोड़ी के हाथों शिकस्त झेली।