ब्रिटेन की स्टार टेनिस खिलाड़ी एम्मा राडुकानू ने ऑस्ट्रेलियन ओपन के पहले राउंड में मुश्किल शुरुआत के बावजूद शानदार वापसी करते हुए थाईलैंड की मनंचया सावांगकायू को 6-4, 6-1 से हराकर दूसरे दौर में जगह बना ली।
ब्रिटिश नंबर-1 और 28वीं सीड राडुकानू को मुकाबले की शुरुआत में सावांगकायू ने कड़ी चुनौती दी। अपने ग्रैंड स्लैम डेब्यू में खेल रहीं सावांगकायू ने बिना किसी दबाव के आक्रामक खेल दिखाया। उन्होंने बेसलाइन से गहराई और रफ्तार के साथ शॉट्स लगाए और शुरुआती ब्रेक हासिल कर 3-1 की बढ़त बना ली।
पहले सेट में सावांगकायू का आत्मविश्वास साफ झलक रहा था। उन्होंने मौके मिलने पर कोर्ट के अंदर आकर अटैक किया और राडुकानू को लगातार डिफेंस में धकेला। हालांकि, पूर्व यूएस ओपन चैंपियन ने अहम मौकों पर धैर्य दिखाया और ब्रेक प्वाइंट्स से खुद को बचाए रखा। 4-3 से पीछे होने के बाद यही संघर्ष राडुकानू के लिए टर्निंग पॉइंट साबित हुआ।