ऑस्ट्रेलियन ओपन सुपर 500: आयुष, लक्ष्य और सात्विक-चिराग की जोड़ी क्वार्टर फाइनल में पहुंची (Image Source: IANS)
आयुष शेट्टी और लक्ष्य सेन ने गुरुवार को ऑस्ट्रेलियन ओपन सुपर 500 के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। दोनों के बीच शुक्रवार को बेहद रोमांचक क्वार्टर फाइनल खेला जाएगा।
विश्व रैंकिंग में 14वें स्थान पर काबिज लक्ष्य सेन ने चीनी ताइपे के 27वीं रैंक वाले ची यू-जेन को 21-17, 13-21, 21-13 से हराया। आयुष शेट्टी ने जापान के कोडाई नराओका पर जीत दर्ज की। 1 घंटे 8 मिनट तक चले मैच में आयुष ने 21-17, 21-16 से जीत दर्ज की।
लक्ष्य सेन और आयुष शेट्टी के बीच शुक्रवार को क्वार्टर फाइनल खेला जाएगा। इस मुकाबले पर भारतीय फैंस की खास नजर रहेगी। जीत या हार, दोनों ही स्थितियों में भारतीय खिलाड़ी ही आगे के चरण में जाएगा।