Advertisement
Advertisement
Advertisement

सब जूनियर नेशनल रग्बी सेवन्स चैंपियनशिप में बिहार चैंपियन बना

Sub Jr National Rugby Sevens: अहमदाबाद, 15 फरवरी (आईएएनएस) बिहार की सब-जूनियर लड़के और लड़कियों की टीम ने यहां आईआईटी-गांधीनगर में आयोजित सब जूनियर नेशनल रग्बी सेवन्स चैंपियनशिप में लगातार तीसरी बार विजेता बनकर एक बार फिर अपना दबदबा कायम किया।

Advertisement
IANS News
By IANS News February 15, 2024 • 14:06 PM
Bihar crowned champions at Sub Jr National Rugby Sevens C’ships
Bihar crowned champions at Sub Jr National Rugby Sevens C’ships (Image Source: IANS)

Sub Jr National Rugby Sevens:

अहमदाबाद, 15 फरवरी (आईएएनएस) बिहार की सब-जूनियर लड़के और लड़कियों की टीम ने यहां आईआईटी-गांधीनगर में आयोजित सब जूनियर नेशनल रग्बी सेवन्स चैंपियनशिप में लगातार तीसरी बार विजेता बनकर एक बार फिर अपना दबदबा कायम किया।

सब-जूनियर ब्वॉयज ने एकतरफा मुकाबले में ओडिशा को 35-0 से हराकर अपनी जीत का सिलसिला जारी रखा। लड़कियों की टीम ने भी ओडिशा को 5-0 से हराया। यह बिहार राज्य के लिए तिहरापन पूरा करता है क्योंकि लड़के और लड़कियों दोनों की टीमें दो दिनों की प्रतियोगिता में शीर्ष पर रहीं।

इससे पहले प्रतियोगिता में बिहार की लड़कियों की टीम ने पहले सेमीफाइनल में महाराष्ट्र को 25-0 से और लड़कों ने राजस्थान को 5-0 से हराया। दूसरा सेमीफाइनल केरल और ओडिशा के बीच खेला गया, जिसमें ओडिशा के लड़के 5-0 के मामूली अंतर से शीर्ष पर रहे। लड़कियों का दूसरा सेमीफाइनल राजस्थान और ओडिशा के बीच खेला गया, जहां ओडिशा ने 5-0 के अंतिम स्कोर के साथ फाइनल में अपनी जगह बनाई।

राजस्थान ने बालक वर्ग में केरल को 15-0 से हराकर तीसरा स्थान प्राप्त किया, जबकि बालिका वर्ग में तीसरे/चौथे स्थान के मैच में महाराष्ट्र ने राजस्थान को 5-0 से हराया।

यह टूर्नामेंट भारतीय रग्बी फुटबॉल संघ (रग्बी इंडिया) द्वारा रग्बी फुटबॉल एसोसिएशन ऑफ गुजरात रग्बी के सहयोग से 2 दिनों तक आयोजित किया गया था, जिसमें अंडर14 लड़कियों की श्रेणी में कुल 24 टीमों और अंडर14 लड़कों की श्रेणी में 25 टीमों ने भाग लिया था।


Advertisement
TAGS
Advertisement