पहली पारी में कुल 78.1 ओवर ही खेल सकी दोनों टीमें, एशेज इतिहास में कभी नहीं भूला जाएगा 'पर्थ टेस्ट' (Image Source: IANS)
ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच पर्थ स्टेडियम में एशेज सीरीज 2025-26 का पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है। मुकाबले के दूसरे दिन पहले सेशन तक दोनों टीमें अपनी-अपनी पहली पारी में ऑलआउट हो गईं। इस दौरान कुल 78.1 ओवरों का ही खेल हो सका।
इंग्लैंड की टीम अपनी पहली पारी में 32.5 ओवर खेलकर 172 रन पर सिमट गई। इसके जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम 45.2 ओवरों का ही सामना कर सकी। ये टीम अपनी पहली पारी में 132 रन से ज्यादा नहीं बना सकी।
यह एशेज इतिहास में ओवरों के लिहाज से दूसरा ऐसा मुकाबला था, जिसमें दोनों टीमें अपनी पहली पारी में इतने कम ओवर खेल सकीं। जनवरी 1902 में दोनों देश मेलबर्न में खेले गए एशेज मैच की अपनी-अपनी पहली पारी में कुल 47.5 ओवरों का ही सामना कर सके थे।