कॉमनवेल्थ गेम्स 2030 अहमदाबाद की पहचान स्पोर्ट्स हब के रूप में विकसित करेगा: ध्वज हरिया (Image Source: IANS)
भारत को कॉमनवेल्थ गेम्स 2030 की मेजबानी मिली है। अंतरराष्ट्रीय बिलियर्ड्स और स्नूकर खिलाड़ी ध्वज हरिया ने अहमदाबाद को कॉमनवेल्थ गेम्स के लिए वेन्यू के रूप में चुने जाने के फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि इससे शहर की पहचान एक स्पोर्टिंग हब के तौर पर बनेगी।
आईएएनएस से बात करते हुए ध्वज हरिया ने कहा, "यह खास पल है। अहमदाबाद लंबे समय से एक बिजनेस हब के तौर पर जाना जाता रहा है, लेकिन इस मौके के साथ, सरकार ने इसे एक बड़े स्पोर्ट्स डेस्टिनेशन में बदलने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया है। कॉमनवेल्थ गेम्स के आयोजन से शहर की पहचान एक बड़े स्पोर्टिंग हब के रूप में बनेगी।"
ध्वज हरिया ने अहमदाबाद को कॉमनवेल्थ गेम्स 2030 की मेजबानी मिलने का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व और बिड हासिल करने में शामिल अधिकारियों को दिया।