Advertisement
Advertisement
Advertisement

रोहित-गिल के शतक, भारत 255 रन की बढ़त के साथ ड्राइवर सीट पर

धर्मशाला, 8 मार्च (आईएएनएस) कप्तान रोहित शर्मा (103) और शुभमन गिल (110) के शानदार शतकों तथा उनके बीच दूसरे विकेट के लिए 171 रन की जबरदस्त साझेदारी की बदौलत भारत ने पांचवें और अंतिम टेस्ट मैच में दूसरे दिन शुक्रवार को आठ विकेट पर 473 रन बनाकर इंग्लैंड पर अपना शिकंजा कस दिया।

Advertisement
IANS News
By IANS News March 08, 2024 • 17:10 PM
Dharamsala: Second day of the fifth Test cricket match between India and England
Dharamsala: Second day of the fifth Test cricket match between India and England (Image Source: IANS)

धर्मशाला, 8 मार्च (आईएएनएस) कप्तान रोहित शर्मा (103) और शुभमन गिल (110) के शानदार शतकों तथा उनके बीच दूसरे विकेट के लिए 171 रन की जबरदस्त साझेदारी की बदौलत भारत ने पांचवें और अंतिम टेस्ट मैच में दूसरे दिन शुक्रवार को आठ विकेट पर 473 रन बनाकर इंग्लैंड पर अपना शिकंजा कस दिया।

भारत के पास अब 255 रन की भारी बढ़त हो गयी है। रोहित और गिल के शतकों के अलावा डेब्यूटेंट देवदत्त पडीक्कल (65) तथा सरफराज खान (56 ) ने अर्धशतक बनाये और चौथे विकेट के लिए 97 रन की साझेदारी कर भारत को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। स्टंप्स के समय कुलदीप यादव 27 और जसप्रीत बुमराह 19 रन बनाकर क्रीज पर है। दोनों के बीच नौंवें विकेट के लिए 45 रन की अटूट साझेदारी हो गयी है।

भारत ने कल के एक विकेट पर 135 रन से आगे खेलना शुरू किया। दिन भर के खेल में इंग्‍लैंड ने सात विकेट निकाले हैं, लेकिन शुरुआती पांच बल्‍लेबाजों की शानदार पारियों की वजह से भारत इस मैच में बहुत आगे निकल गया है। तीसरे सेशन में इंग्‍लैंड को पांच विकेट मिले लेकिन उन्‍होंंने 97 रन भी दिए।


Advertisement
TAGS
Advertisement