दिलीप टिर्की : पिता से विरासत में मिली हॉकी, बतौर कप्तान ओलंपिक में किया देश का प्रतिनिधित्व (Image Source: IANS)
भारतीय हॉकी टीम के पूर्व कप्तान दिलीप टिर्की ने इस खेल में देश का नाम रोशन किया है। एक खिलाड़ी और खेल प्रशासक की भूमिका निभाने वाले दिलीप युवाओं के लिए प्रेरणास्त्रोत हैं।
25 नवंबर 1977 को ओडिशा के सुंदरगढ़ के आदिवासी परिवार में जन्मे दिलीप टिर्की के पिता विंसेंट टिर्की रिजर्व पुलिस बल में एक सिपाही थे।
विंसेंट टिर्की एक स्टेट-लेवल हॉकी प्लेयर थे। पिता के ही गुण दिलीप में आए। पिता ने ही बचपन में उनके हाथों में पहली बार 'स्टिक' थमाई थी।