Excited to win my first BWF Tour title, says Sathish Kumar Karunakaran (Image Source: IANS)
Sathish Kumar Karunakaran:
![]()
नई दिल्ली, 26 दिसंबर (आईएएनएस) उभरते भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी सतीश कुमार करुणाकरण ने कटक में हाल ही में संपन्न ओडिशा मास्टर्स 2023 में अपना पहला बीडब्ल्यूएफ टूर खिताब जीतकर बैडमिंटन सर्किट में अपना नाम दर्ज कराया।