फिडे विश्व कप 2025: अर्जुन एरिगैसी और हरिकृष्णा ने पांचवें राउंड का पहला गेम ड्रॉ खेला (Image Source: IANS)
फिडे विश्व कप 2025 के पांचवें राउंड का ग्रैंडमास्टर अर्जुन एरिगैसी और ग्रैंडमास्टर लेवोन अरोनियन के बीच खेला गया पहला गेम ड्रॉ रहा। वहीं ग्रैंडमास्टर पी. हरिकृष्णा के पांचवें राउंड का पहला गेम भी ड्रॉ रहा।
शुक्रवार को हुए मुकाबले में, अर्जुन ने सफेद मोहरों से खेलते हुए दो बार के चैंपियन अरोनियन को शुरुआती दौर में मुश्किल में डाला था। लेकिन, अरोनियन ने मजबूत वापसी करते हुए मुकाबले को ड्रॉ करा दिया।
हरिकृष्णा ने काले मोहरों से दमदार खेल दिखाया और ग्रैंडमास्टर जोस एडुआर्डो मार्टिनेज अल्कांतारा को सफेद मोहरों से जीतने का कोई मौका नहीं दिया। 41 चालों में दोनों ने ड्रॉ का विकल्प चुना।