फिडे विश्व कप 2025 में मंगलवार को आर प्रज्ञानंदा ने ग्रैंडमास्टर डेनियल डुबोव के खिलाफ सफेद मोहरों से खेलते ड्रॉ खेला। वहीं ग्रैंडमास्टर अर्जुन एरिगैसी, ग्रैंडमास्टर कार्तिक वेंकटरमन और ग्रैंडमास्टर पी हरिकृष्णा ने चौथे राउंड के पहले मैच में काले मोहरों से अंक बांटे।
प्रज्ञानंदा ने 14वीं चाल में अपने डी-प्यादा को आगे बढ़ाकर गलती की थी। दोनों खिलाड़ियों को समय का नियंत्रण बनाए रखने के लिए तेजी से खेलना पड़ा। 41 चालों के बाद दोनों ने हाथ मिलाते हुए ड्रॉ पर सहमति जताई।
दूसरी वरीयता प्राप्त अर्जुन एरिगैसी ने काले मोहरों से खेलते हुए हंगरी के अनुभवी ग्रैंडमास्टर पीटर लेको के खिलाफ 20 चालों में ड्रा खेला। हरिकृष्णा ने स्वीडन के ग्रैंडमास्टर निल्स ग्रैंडेलियस को 32 चालों में हराया। कार्तिक वेंकटरमन का वियतनाम के ग्रैंडमास्टर ले क्वांग लिएम के साथ मुकाबला 36 चालों में ड्रा पर समाप्त हुआ।