गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने रविवार को पणजी के मीरामार बीच पर आयोजित 'आयरनमैन 70.3' प्रतियोगिता को हरी झंडी दिखाई। इस प्रतियोगिता में भाजपा सांसद तेजस्वी सूर्या और पार्टी नेता के. अन्नामलाई समेत 1,300 से ज्यादा राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय ट्रायथलीट ने हिस्सा लिया।
मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि गोवा जैसे छोटे राज्य में इस तरह के इवेंट आयोजित करना बड़ी बात है। मुख्यमंत्री ने कहा, "मैं 'आयरनमैन 70.3' के आयोजन की तहे दिल से सराहना करता हूं। हम आज इसका आयोजन कर रहे हैं और मैं इसे सफल बनाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हूं।"
उन्होंने कहा, "हम पिछले पांच सालों से गोवा में 'आयरनमैन 70.3' का आयोजन करते आ रहे हैं। मैं आयोजकों को बधाई देता हूं। मैं उन्हें इसलिए भी बधाई देता हूं, क्योंकि इस आयोजन में 30 से ज्यादा देशों ने हिस्सा लिया है। उन्हें राज्य से जो भी सहयोग चाहिए था, हमने हमेशा दिया है।"