Haryana and Punjab reach final of hockey India senior men's national championship (Image Source: IANS)
हरियाणा और पंजाब ने सोमवार को अपने-अपने सेमीफाइनल मैचों में जीत हासिल कर मेयर राधाकृष्णन हॉकी स्टेडियम में 13वीं हॉकी इंडिया सीनियर पुरुष राष्ट्रीय चैंपियनशिप 2023 के रोमांचक फाइनल में जगह बनाई।
निर्धारित समय के अंत में मैच 1-1 से बराबर होने के बाद हॉकी हरियाणा पेनाल्टी शूटआउट में तमिलनाडु की हॉकी यूनिट को 1-1 (4-2 एसओ) से हराने में सफल रही।
भारतीय पुरुष हॉकी टीम के अभिषेक ने 41वें मिनट में गोल करके हॉकी हरियाणा को बढ़त दिला दी। लेकिन, तमिलनाडु की हॉकी यूनिट के बीपी सोमन्ना (60+) ने पेनाल्टी कॉर्नर पर अपनी टीम के लिए बराबरी का गोल दाग दिया और मैच का रुख पेनाल्टी शूटआउट की तरफ किया।