मां के बगैर गुजारा बचपन, पिता ने दिहाड़ी मजदूरी करके पाला, कॉमनवेल्थ गेम्स में इतिहास रच चुके एल्डोस (Image Source: IANS)
भारत के ट्रिपल जंपर एल्डोस पॉल ने कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में गोल्ड जीतकर इतिहास रचा था। केरल के इस एथलीट ने अपनी लय और तकनीक के साथ इतिहास रचते हुए कॉमनवेल्थ गेम्स के ट्रिपल जंप इवेंट में भारत को पहला गोल्ड जिताया है।
27 नवंबर 1996 को केरल स्थित कोलेनचेरी गांव में जन्मे एल्डोस पॉल जब महज 4 साल के थे, तो मां का निधन हो गया। पिता एक दिहाड़ी मजदूर थे, जो किसी तरह परिवार का पेट भर पाते। हालांकि, दादी मरियम्मा ने मां की कमी पूरी करने में कोई कसर नहीं छोड़ी।
गरीबी से जूझते हुए एल्डोस पॉल ने पढ़ाई की। हालांकि, इस बीच घर खर्च में पिता की मदद के लिए छत बनाने का काम भी किया।