विश्व मुक्केबाजी कप फाइनल्स में स्वर्ण पदक जीतने वाले हितेश गुलिया हुए सम्मानित (Image Source: IANS)
विश्व मुक्केबाजी कप सीरीज 2025 में शानदार प्रदर्शन करने वाले हितेश गुलिया और उनके कोच एम. सुरंजय सिंह को भारतीय नौसेना में एडमिरल दिनेश के. त्रिपाठी ने सम्मानित किया।
हितेश गुलिया और उनके कोच एम. सुरंजय सिंह दोनों ही भारतीय नौसेना में कार्यरत हैं।
एडमिरल दिनेश के त्रिपाठी (सीएनएस) ने युवा बॉक्सर को वैश्विक मंच पर उनकी शानदार कामयाबी के लिए बधाई दी और कोच सुरंजय की उनकी मेंटरशिप और लगन के लिए तारीफ की। उनकी सफलता एक बार फिर नेवी के खेल में बेहतरीन प्रदर्शन को बढ़ावा देने और नेवी के एथलीटों की अगली पीढ़ी को प्रेरित करने के कमिटमेंट को दिखाती है।