कॉमनवेल्थ गेम्स 2010 में भारत ने कितने पदक जीते थे? (Image Source: IANS)
भारत को कॉमनवेल्थ गेम्स 2030 की मेजबानी मिली है। गुजरात के अहमदाबाद में कॉमनवेल्थ गेम्स 2030 का आयोजन होगा। कनाडा के हैमिल्टन में 1930 में पहली बार कॉमनवेल्थ गेम्स का आयोजन हुआ था। ऐसे में भारत की मेजबानी में इस प्रतिष्ठित खेल का सौंवा वर्ष मनाया जाएगा। इसलिए यह आयोजन विशेष होगा।
भारत पहले भी कॉमनवेल्थ गेम्स का आयोजन कर चुका है। आखिरी बार 2010 में नई दिल्ली में कॉमनवेल्थ गेम्स का आयोजन हुआ था। इस वैश्विक आयोजन में भारतीय दल का प्रदर्शन अच्छा रहता है। आइए जानते हैं कि आखिरी बार भारत में आयोजित कॉमनवेल्थ गेम्स में भारतीय दल का प्रदर्शन कैसा रहा था और भारत पदक तालिका में कितने नंबर पर रहा था।
भारत में 2010 में कॉमनवेल्थ गेम्स का आयोजन 3 से 14 अक्टूबर तक हुआ था।